चरथावल क्षेत्र में अब तक करीब एक दर्जन बदमाशो पर भारी पड़े सुबेसिंह यादव,
मोहित कल्याणी,
मुज़फ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना पुलिस और बदमाशो के बीच गुरुवार को चरथावल कोतवाली क्षेत्र के गांव क्यामपुर के जंगल मे हुई जबरदस्त मुठभेड़, इस दौरान पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से हुआ जख्मी जिसे घायल अवस्था में पुलिस नेे गिरफ्तार किया, जबकि बदमाश के दो अन्य साथी 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुऐ मौके से फरार, गिरफ्तार किए गए बदमाश पर करीब गोकशी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। बदमाश के पास से एक तमंचा 4 कारतूस एक छुरी व एक स्कार्पियो गाड़ी पुलिस ने की बरामद, मुठभेड़़ की सूचना पाकर मौकेे पर पहुंचे आलाधिकारी।