इस दौरान कुछ व्यापारियों ने वाहनों को उठाने पर कड़ा एतराज उठाया।
मोहित कल्याणी,
मुजफ्फरनगर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से सार्थक प्रयास ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर में निरंतर किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज वाहनों को उठाने वाली क्रेन ने सड़कों के किनारे से उन वाहनों को उठा रही है जो यातायात व्यवस्था में बाधक बने हुए हैं। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कॉस्टेबल गुलशन चौधरी द्वारा जिला परिषद के सामने मार्केट से कई ऐसे वाहनों को उठाया गया जो गलत तरीके से खड़े हुए थे, ज्ञात हो कि यातायात पुलिस का यह अभियान निरंतर चलता रहता है। तो वही ऐसे वाहनों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला तथा कुछ व्यापारियों ने वाहनों को उठाने पर कड़ा एतराज भी किया और मांग की कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था हो जिससे व्यापारी अपने वाहन पार्किंग में लगा सके, और इस अभियान के अंतर्गत किसी व्यापारी को परेशानी का सामना न करना पड़े।