पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में चलाई जा रही मुहिम जीरो ड्रग्स अभियान एवं अयोध्या मामले में दिए जाने वाले फैसले को लेकर ग्रामीण कैमिस्ट् प्राइवेट डाक्टर एशोसिएशन(रजि०) सुजड़ू के द्वारा मीटिंग आयोजित हुई।


मीटिंग के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सी ओ सिटी डा० दीक्षा शर्मा,प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली अनिल कपरवान मौजूद रहे। नगर कोतवाली की पुलिस चौकी के प्रभारी रविशंकर पांडेय एवं थाना सिविल लाइन की पुलिस चौकी औधोगिक क्षेत्र(सुजड़ू चुंगी)प्रभारी राधेश्याम यादव व उपनिरीक्षक देवकीनंदन भी मीटिंग में।उपस्थित रहे।


न्यूजडेस्क, दैनिक वाडेकर
 मुज़फ्फरनगर। ग्रामीण कैमिस्ट एन्ड प्राइवेट डाक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी(रजि०) सुजड़ू के द्वारा अमीर मार्किट सुजड़ू चुंगी पर आगामी दिनों में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए जाने वाले फैसले के मद्देनजर शांति एवं सदभावना को सुदृढ़ करने के लिए और साथ ही कप्तान अभिषेक यादव के द्वारा चलाई जा रही जीरो ड्रग्स अभियान की मुहिम के तहत एक मीटिंग आयोजित की गई ।जिसमें क्षेत्र के मेडिकल स्टोरो के संचालक एवं क्षेत्र के डॉक्टर सम्मिलित हुए।


मीटिंग में बोलते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर माननीय सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्णय दे वो सभी को सहर्ष स्वीकार्य होना चाहिए।सभी लोग अपने बच्चों को समझाए कि वह कोई भी आपत्तीजनक पोस्ट न करे और न ही कोई ऐसी पोस्ट आगे फारवर्ड करे।अनजाने या बचपने में ऐसी हरकत हो जाती है ।तो मजबूरीवश पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़ती है।जिससे उस युवा का, बच्चे का जिसने नादानी में यह पोस्ट की अथवा फारवर्ड की उसका भविष्य खराब होता हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना आपके संज्ञान में आए तो तुरंत ही आप पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
वहलना चौकी प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालको औऱ डाक्टर साथी पुलिस प्रशासन की इस मुहिम में सहयोग प्रदान करे और नशे से सम्बंधित कोई भी दवाई न बेचे अगर कोई भी नशे की दवाई इंजेक्शन बेचता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। और जेल भेज कर उसके मेडिकल स्टोर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ओधोगिक चौकी प्रभारी राधेश्याम यादव ने बोलते हुए कहा कि नशे के दलदल में हमारा युवा वर्ग धँसा जा रहा। नशे की चपेट में आकर युवा वर्ग अपना भविष्य चौपट कर रहा है।यहां उपस्थित आप सभी लोग समाज के जिम्मेदार वर्ग से आते ।इसलिए आप सभी का दायित्व है कि अपने देश,समाज,एवं गावँ के युवा वर्ग को इस नशे रूपी दलदल से निकाल कर एक खुशहाल जीवन जीने एवं उनके भविष्य को सुधारने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।
साथ ही दोनो चौकी प्रभारियों ने मीटिंग में उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालको एवं डाक्टरो से माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आगामी दिनों में अयोध्या के मामले में दिए जाने वाले निर्णय को लेकर क्षेत्र में शांति एव सद्भावना को बनाए रखने की अपील की ।और इस महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर सभी से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई छिटपुट घटना घट जाए तो पुलिस प्रशासन को तुरन्त सूचित करे।
मीटिंग में उपस्थित सभी डाक्टर एवं मेडिकल स्टोर संचालको ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की जीरो ड्रग्स अभियान मुहिम का स्वागत करते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियो को इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।साथ ही अयोध्या मामले में भी सक्रीय भूमिका का निभाते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।मीटिंग की अध्यक्षता डा० अकील अहमद ने की ।संचालन हाजी अमीर काज़िम ने किया।मीटिंग में डा० हाजी रिजवान,डा0 नफीस,डॉ शहजाद,डॉ मेहबूब, डॉ नदीम,डॉ अकरम,डॉ अमीर गानीम,डा0 सोहराब,डॉ अनीस , डॉ फरमान अली,डॉ फरमान राणा,डॉ जुल्फिकार राव,हकीम लुकमान,डॉ एम ए तोमर,डॉ आसिफ इकबाल,डॉ हाजी जरीफ,डॉ जुल्फिकार मिर्जा,डॉ इमरान राव,डॉ गुफरान राव, जियाउल राणा,नाजिम त्यागी, डा० यामीन चौधरी,आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
मुज़फ्फरनगर चरथावल पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को किया जख्मी गिरफ्तार,
चित्र
राम लीला मंच पर अग्निशमन यंत्रो का न होना जनपद में बना चर्चा का विषय, घटना को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव हुए सख्त तो जनपद पुलिस हुई अलर्ट,
चित्र
मुजफ्फरनगर में उपद्रव कर संपत्तियों को  नुकसान पहुंचाने वालों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर एडीएम अमित सिंह का आदेश,
चित्र
मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान कर वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूला,
चित्र