राम लीला मंच पर अग्निशमन यंत्रो का न होना जनपद में बना चर्चा का विषय, घटना को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव हुए सख्त तो जनपद पुलिस हुई अलर्ट,


जनपद पुलिस के द्वारा जिले  के सभी रामलीला आयोजकों को अग्निशमन यंत्र रखने की सख्त रूप से दी गई चेतावनी,


न्यूज़ एडिटर, मोहित कल्याणी


मुजफ्फरनगर, में बीती देर रात थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में श्री राम लीला मंचन के दौरान हुए अग्निकांड में जहा एक स्टेज कलाकार अपने अभिनय के दौरान आग की जबरदस्त चपेट में आ गया। स्टेज कलाकार अंकित पुत्र कृष्णपाल निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी क्षेत्र का रहने वाला है जो रविवार रात रामलीला मंचन के दौरान ताड़का  का अभिनय  के दौरान मशाल के द्वारा ड्रेस  में आग लग जाने के कारण  घटना घटित हुई आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि मानो देखते ही देखते आग की लपटें ऊंचाइयों को छूने लगी और रामलीला मंचन देख रहे लोगों में अफरा-तफरी के साथ स्टेज कलाकार को बचाने की नियत से स्टेज की और भगदड़ मच गई मगर जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक कलाकार करीब 60%  झूलस चुका था जिसे तुरंत ही जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया घटना के बाद लोगो मे चर्चा का विषय बना राम लीला मंच पर अग्निशमन यंत्रो का न होना, घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस हुई अलर्ट, वंही इस क्रम में जनपद पुलिस के द्वारा जनपद भर के सभी रामलीला आयोजकों को अग्निशमन यंत्र रखने की सख्त रूप से चेतावनी दी गई, पूरे जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश अनुसार चलाया गया अग्निशमन अभियान के अंतर्गत मुख्य अग्निशमन अधिकारी और पुलिस द्वारा की गई कई रामलीला में चेकिंग। रामपुरी क्षेत्र के रामलीला मंच पर इस दुखद हादसे को शायद ही कोई भूला पाए। रामलीला मंच पर आग लगने से जहा एक और हड़कंप मच गया तो वंही इस घटना की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी। रामलीला में राक्षस का अभिनय निभाने के दौरान लगी युवक को आग मानो किसी को इस बात का जरा भी अंदाजा नही था कि इस तरह भी हो सकता है हादसा।
आग लगने से राक्षस का पाठ कर रहा युवक करीब एक तिहाही झुलस गया। हमारी इस समाचार के माध्यम से अपील है कि ऐसा अभिनय करने के समय सुरक्षा के पर्याप्त साधन इस तरह के आयोजनों में विषेस कर होने चाहिय। बेसक पुलिस प्रशासन किसी भी वक़्त नागरिको की सुरक्षा को लेकर दिन रात तत्पर है। लेकिन एक सभ्य और सामाजिक नागरिक होने के नाते किसी भी आयोजन के दौरान पब्लिक की भीड़ के अनुसार  सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त साधन  मुकम्मल रखें खासकर अग्निशमन यंत्र एंव कम्बल आदि अवश्य होने चाहिये।


Popular posts
मुज़फ्फरनगर चरथावल पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को किया जख्मी गिरफ्तार,
चित्र
पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में चलाई जा रही मुहिम जीरो ड्रग्स अभियान एवं अयोध्या मामले में दिए जाने वाले फैसले को लेकर ग्रामीण कैमिस्ट् प्राइवेट डाक्टर एशोसिएशन(रजि०) सुजड़ू के द्वारा मीटिंग आयोजित हुई।
चित्र
मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान कर वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूला,
चित्र
मुजफ्फरनगर में उपद्रव कर संपत्तियों को  नुकसान पहुंचाने वालों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर एडीएम अमित सिंह का आदेश,
चित्र