जनपद पुलिस के द्वारा जिले के सभी रामलीला आयोजकों को अग्निशमन यंत्र रखने की सख्त रूप से दी गई चेतावनी,
न्यूज़ एडिटर, मोहित कल्याणी
मुजफ्फरनगर, में बीती देर रात थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में श्री राम लीला मंचन के दौरान हुए अग्निकांड में जहा एक स्टेज कलाकार अपने अभिनय के दौरान आग की जबरदस्त चपेट में आ गया। स्टेज कलाकार अंकित पुत्र कृष्णपाल निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी क्षेत्र का रहने वाला है जो रविवार रात रामलीला मंचन के दौरान ताड़का का अभिनय के दौरान मशाल के द्वारा ड्रेस में आग लग जाने के कारण घटना घटित हुई आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि मानो देखते ही देखते आग की लपटें ऊंचाइयों को छूने लगी और रामलीला मंचन देख रहे लोगों में अफरा-तफरी के साथ स्टेज कलाकार को बचाने की नियत से स्टेज की और भगदड़ मच गई मगर जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक कलाकार करीब 60% झूलस चुका था जिसे तुरंत ही जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया घटना के बाद लोगो मे चर्चा का विषय बना राम लीला मंच पर अग्निशमन यंत्रो का न होना, घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस हुई अलर्ट, वंही इस क्रम में जनपद पुलिस के द्वारा जनपद भर के सभी रामलीला आयोजकों को अग्निशमन यंत्र रखने की सख्त रूप से चेतावनी दी गई, पूरे जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश अनुसार चलाया गया अग्निशमन अभियान के अंतर्गत मुख्य अग्निशमन अधिकारी और पुलिस द्वारा की गई कई रामलीला में चेकिंग। रामपुरी क्षेत्र के रामलीला मंच पर इस दुखद हादसे को शायद ही कोई भूला पाए। रामलीला मंच पर आग लगने से जहा एक और हड़कंप मच गया तो वंही इस घटना की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी। रामलीला में राक्षस का अभिनय निभाने के दौरान लगी युवक को आग मानो किसी को इस बात का जरा भी अंदाजा नही था कि इस तरह भी हो सकता है हादसा।
आग लगने से राक्षस का पाठ कर रहा युवक करीब एक तिहाही झुलस गया। हमारी इस समाचार के माध्यम से अपील है कि ऐसा अभिनय करने के समय सुरक्षा के पर्याप्त साधन इस तरह के आयोजनों में विषेस कर होने चाहिय। बेसक पुलिस प्रशासन किसी भी वक़्त नागरिको की सुरक्षा को लेकर दिन रात तत्पर है। लेकिन एक सभ्य और सामाजिक नागरिक होने के नाते किसी भी आयोजन के दौरान पब्लिक की भीड़ के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त साधन मुकम्मल रखें खासकर अग्निशमन यंत्र एंव कम्बल आदि अवश्य होने चाहिये।